पंकज सिंह भदौरिया, दंतेवाड़ा. लोकसभा चुनाव से पहले 1 महिला समेत 3 इनामी नक्सली ने दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव के सामने सरेंडर कर दिया है. आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली नक्सलियों के संगठन में कई वर्षों से जुड़कर बड़ी वारदातों को अंजाम दिया करते थे.

सरेंडर किए गए नक्सलियों में प्लाटून 2 सेक्शन कमांडर महिला सुशीला कारम, जिस पर प्रशासन ने 3 लाख का इनाम रखा था. दूसरा प्लाटून 16 कमांडर इन्द्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय पनसराम वट्टी, जिस पर प्रशासन ने 2 लाख का इनामी रखा था.  तीसरा DKMS अध्यक्ष राजू कड़ती, जिस पर 1 लाख का इनाम था.

महिला नक्सली कई बड़े एम्बुश में शामिल थी, जो 2003 से सक्रिय बताई जा रही है. वहीं पनसराम वट्टी ताकीलोड़ नदी पर सीआरपीएफ हमले में शामिल था. जिसे हमले में 16 जवान शहीद हुए थे. इसके साथ ही कई बड़ी वारदातों में शामिल था. नक्सली राजू कड़ती पर भी आगजनी, सड़क खोदने जैसे कई मामलों में शामिल था.