रायपुर। पेट्रोल-डीजल की दर में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया. घड़ी चौक पर कांग्रेस के बैनर पोस्टर के साथ नारे लगाते नज़र आए.  वहीं कुछ ही देर बाद कुछ महिलाएं और पुरुष फांसी पर लटके नज़र आए.
दरअसल सांकेतिक तौर पर फांसी लगाकर खड़े लोग महंगाई से हो रही आत्महत्या की ओर संकेत कर रहे थे. कांग्रेस शहर अध्यक्ष विकास उपाध्याय की मानें तो सरकार ने महंगाई  को ही चुनावी मुद्दा बनाया था. यही वजह है कि सरकार के पेट्रोल में एक्सइज़ ड्यूटी 126% और डीज़ल में 374% की बढ़ोतरी करने के विरोध में राजधानी के भारत पेट्रोलियम दफ्तर के सामने अनोखा प्रदर्शन फांसी पर लटककर जनता के बुरे हाल को बताया.  विकास उपाध्याय ने कहा कि महंगाई हिंसक हो चुकी है. जनता की जरूरतों की हत्या हो रही है. महंगाई रोकने में मोदी सरकार नाकाम साबित हुए हैं.