रायपुर। चुनावी मौसम है जहां राजनीतिक दल और प्रत्याशी एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. आरोप और प्रत्यारोप के बीच शब्दों की मर्यादाएं तार-तार हो रही है वहां से कुछ ऐसी तस्वीरें भी निकल कर आ रही है जो राजनीति के गिरते स्तर को थामने का प्रयास करती नजर आ रही है. यही वजह है कि ये तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया में जमकर वायरल होना शुरु हो गई है. दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस प्रत्याशी व भूतपूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा एक दूसरे के आमने-सामने हो गए. लेकिन आमने-सामने होने के बाद लोगों को लगा कि शायद नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच इस माहौल में कहीं भिड़ंत न हो जाए या आरोप प्रत्यारोप के कीचड़ एक दूसरे के ऊपर उछालने ना लगे.

लेकिन जब दोनों नेता आमने-सामने हुए तो दोनों ने ना सिर्फ एक दूसरे से हाथ मिलाया बल्कि एक दूसरे को माला भी पहनाई. ये देखकर वहां मौजूद पत्रकारों के कैमरे और आम जनता के मोबाइल बाहर निकल आए, देखते ही देखते एक के बाद एक अच्छे लोकतंत्र की ये तस्वीरें मोबाइल और कैमरे में कैद होने लगी. दोनों नेताओं ने एक दूसरे को शुभकामना दी और अपने-अपने प्रचार पर निकल पड़े. आपको बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण से और कुलदीप जुनेजा रायपुर उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी हैं.