ज्ञान खरे. पामगढ़(जांजगीर-चाम्पा). प्रेमी जोड़े ने साथ-साथ मरने का फैसला लिया. फांसी के फंदे से लटकने पर प्रेमी की जान चली गई. वही नाबालिग प्रेमिका की जान बच गई. घटना शिवरीनारायण थाना अंतर्गत खरौदनगर के कुटीपारा की है.
जानकारी के अनुसार ये घटना बीती रात 2 बजे की है. नाबालिग प्रेमिका ने परिजनों को बताया कि युवक बीती रात 2 बजे प्रेमिका को उसके घर बुलाने पहुंचा. युवक ने कहा कि साथ-साथ जीना मुश्किल है. चलो साथ-साथ मरते हैं.
नाबालिग युवती ने मरने से मना की और बोली कि चलो भाग चलते हैं. इस बात पर युवक ने जवाब दिया कि वह नाबालिग है, भागने पर वे दोनों और मुश्किल में फंस जायेंगे. बाद में नाबालिग युवती भी साथ मरने को राजी हो गई.
इस दरमियान युवक तो फंदे पर लटक गया मगर किसी तरह नाबालिग युवती बच निकली. नाबालिग युवती ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया. बाद में घटना का मुआयना कर पुलिस मामले की विस्तृत जाँच में जुट चुकी है.