रायपुर। रायपुर के सेजबहार इलाके में जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे रहमानिया चौक निवासी युवक बबलू इरफान नामक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया SP SP समेत जिले के आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे मृतक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था इनोवा से जब अपने घर लौट रहा था रास्ते में दो युवकों ने उसे गोली मारी।