
बॉलीवुड की सिंगिंग क्वीन श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) आज अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर ‘देवदास’ से अपनी सिंगिंग जर्नी की शुरुआच करने वाली श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) अब तक 1000 से ज्यादा गाने गा चुकी हैं. सिंगर को ‘सा रे गा मा पा’ से पहचान मिली थी. अमेरिका में 25 जून के दिन ‘श्रेया घोषाल दिवस’ भी मनाया जाता है.

6 साल की उम्र में दी पहली स्टेज परफॉरमेंस
बता दें कि पश्चिम बंगाल के बेहरामपुर के मुर्शिदाबाद में 12 मार्च 1984 को जन्मी श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने सिंगिंग की शिक्षा अपनी मां से लिया है. महज 6 साल की उम्र में श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने पहली बार स्टेज परफॉरमेंस दिया था. वो बचपन से ही सिंगर बनना चाहती थीं. चार साल से उन्होंने अपनी मां से संगीत का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था.
Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …
‘सा रे गा मा पा’ से मिली थी पहचान
बता दें कि श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) बचपन से ही छोटे-मोटे कार्यक्रमों में गाना गाती थी. लेकिन, सिंगिंग रियेलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ में आने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस शो के बाद श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने बॉलीवुड में अपनी पकड़ मजबुत कर लिया और 16 साल की उम्र में उन्होंने ‘देवदास’ के साथ अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. निर्देशक संजय लीला भंसाली अपनी मां के कहने पर भंसाली ने श्रेया घोषाल को ‘देवदास’ में गाने का मौका दिया. इस फिल्म में श्रेया ने पांच गाने गाए थे और ये सभी गाने सपरहिट साबित हुए.
Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …
अमेरिका में मनाया जाता है ‘श्रेया घोषाल दिवस’
वहीं, एक खास बात ये भी है कि अमेरिका के एक राज्य में श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) के नाम से एक दिन मनाया जाता है. अमेरिका के ओहायो में हर साल 25 जून को श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) के सम्मान में ‘श्रेया घोषाल दिवस’ भी मनाया जाता है. दरअसल, साल 2010 में जब श्रेया अमेरिका दौरे पर गई थीं तो उस दौरान ओहायो के गवर्नर टेड स्ट्रिकलैंड ने ये ऐलान कर दिया था कि अब इस दिन को श्रेया घोषाल डे के रूप में मनाया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक