रायपुर। प्रदेश में निगरानी दलों की सघन जाँच जारी है। जाँच दलों ने निगरानी के दौरान सबसे अधिक बस्तर लोकसभा क्षेत्र में अवैध नकद तथा वसतु जब्त किया है। वहीं जाँच के दौरान अब तक कांकेर, कोरबा और रायगढ़ लोकसभा क्षेत्रों में कोई भी नकद राशि जब्त नहीं की गई है । दूसरी तरफ बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक शराब जब्त की गई है.

बस्तर में सबसे कम मात्रा में शराब जब्त की गई है, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू के निर्देश पर निगरानी दलों द्वारा सतत जाँच अभियान चलाया जा रहा है. प्रदेश में अवैध धनराशि तथा वस्तुओं की बरामदगी का आँकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यह आँकड़ा बढ़कर 6 करोड़ 67 लाख रूपए हो गया है। निगरानी दल, धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर नजर रख रही है जिसमें 16 अप्रैल तक 6 करोड़ 67 लाख 95 हजार 58 रूपए की राशि तथा वस्तु बरामद की गई है। इसमें 5 करोड़ 63 लाख 76 हजार 605 रूपए से अधिक नकद राशि बरामद की गई है। इसमें आयकर विभाग ने 4 करोड़ 81 लाख 28 हजार रूपए जब्त किए हैं ।वहीं पुलिस विभाग ने जाँच के दौरान 82 लाख 48 हजार 605 रूपए जब्त किया गया है .

निगरानी के दौरान बस्तर लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक नकद 3 करोड़ 56 लाख रूपए जब्त किय गया है ।अन्य सामग्रियों को मिलाकर कुल 3 करोड़ 84 लाख 27 हजार 156 रूपए की जब्ती की गई है। जबकि चार लोकसभा क्षेत्रों कोरबा, रायगढ़ और कांकेर में अब तक कोई भी नकद राशि जब्त नहीं की गई है। बस्तर के बाद रायपुर में 1 करोड़ 29 लाख 13 हजार 500 रूपए, दुर्ग में 29 लाख 15 हजार 600 रूपए , महासमुंद में 20 लाख 74 हजार 500 रूपए, ,राजनांदगाँव में 9 लाख 84 हजार,505 रूपए,सरगुजा में 13 लाख 82 हजार 400 रूपए,जंजगीर में 2 लाख 19 हज़ार एक सौ रूपाय तथा बिलासपुर में एक लाख 90 हजार रूपए जब्त किए गए हैं.

शराब जब्ती के मामले में सबसे ज्यादा बिलासपुर में एक हज़ार एक सौ 41 लीटर इसके बाद महासमुंद में एक हज़ार 80 लीटर तथा इसके बाद रायपुर में 773 लीटर शराब जब्त की गई है। वहीं सबसे कम बस्तर में 216 लीटर इसके बाद कांकेर में 240 लीटर तथा सरगुजा में 311 लीटर शराब आचार संहिता लगने के बाद जब्त की गई है.

16 अप्रैल तक जब्तशुदा इन वस्तुओं में 5 करोड़ 63 लाख 76 हजार 605 रूपए नकद शामिल है, वहीं इस दौरान 6 हजार 222 लीटर शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 11 लाख 4 हजार 719 रूपए है। सघन जाँच अभियान के तहत अधिकारियों ने अवैध लैपटाप, साड़ी, प्रेशर कुकर आदि भी जब्त किए हैं, जिनकी कीमत 76 लाख 24 हजार 234 रूपए है। साथ ही 16 लाख पचास हजार रूपए के आभूषण तथा रत्न भी शामिल हैं.