महासमुंद. जिले के पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह से सुनसुनिया बागबाहरा के एकलव्य विद्यालय के लगभग 100 बच्चे मिलने पहुंचे. बच्चों से भरा पुलिस अधीक्षक के हाल में भोले व जिज्ञासु बच्चों ने एसपी से पूछे कि सर आपके जैसे एसपी कैसे बनते है?

जिले के पुलिस अधीक्षक ने खुशनुमा माहौल में बच्चों को उनकी शैली में समझाया कि लगन, मेहनत व योग्य गुरु के मार्गदर्शन से आप लक्ष्य को हासिल कर सकते है. कुछ बच्चों ने कलेक्टर व पुलिस बनने की इच्छा भी प्रकट की, पुलिस अधीक्षक ने उनकी प्रशंसा की.

बच्चों ने थाना देखने की इच्छा प्रकट करने पर, एसपी. ने तत्काल अनुमति दी. बच्चों ने अत्यंत हर्ष व्यक्त करते हुए आज के दिन को खास बताया. कुछ बच्चों ने पुलिस अधीक्षक के साथ सेल्फी लेने की इच्छा प्रकट की और सेल्फी भी खिंचवाए.