नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल में भारी वृद्धि के बीच केन्द्र सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दे दी है. केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस वार्ता कर ढाई रुपये तक दाम घटाने का ऐलान किया है. जेटली ने कहा कि इस कटौती में रेवेन्यू विभाग को 1.50 रुपये और तेल कंपनियों को एक रुपये वहन करना होगा. वहीं जेटली ने राज्य सरकारों से भी यह आग्रह किया है कि वे वैट में ढाई रुपये तक कटौती कर आम आदमी को तेल के दामों में राहत प्रदान करें.
जेटली ने राज्य सरकारों से किया आग्रह वैट में करे कटौती
केन्द्र वहीं केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्य सरकारों से आग्रह किया है कि वे वैट में ढाई रुपये तक कटौती करे. जेटली ने कहा है कि केन्द्र की 2.50 रुपये की कटौती की तर्ज पर सभी राज्य भी 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती को प्रभावी करें. यह काम राज्यों के लिए आसान है. उन्होंने यह भी कहा कि हमने तेल कंपनियों को 10 बिलियन डॉलर विदेशी ऑयल बॉन्ड के जरिए उठाने की अनुमति दी है. सरकार ने आईएसएंडएफएस में निर्णायक फैसला लिया है. सरकार ने इंपोर्ट पर लगाम लगाने की कवायद की है. भारतीयों को मसाला बॉन्ड पर टैक्स चोरी रोकने के लिए कदम उठाए हैं.