रायपुर- आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 90 सीटों पर प्रत्याशी तय करने के लिये कांग्रेस ने अपनी प्रारंभिक तैयारी पूरी कर ली है.कांग्रेस के आला सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी ने सभी 90 सीट के लिये प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर लिया है.सूत्र का कहना है कि करीब 30 सीटों पर सिंगल नाम तय कर लिये गये हैं.
प्रत्याशी चयन के लिये कल रात भर बैठक चली,जिसमें सभी 90 सीटों पर प्रत्याशी चयन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई.मैदानी क्षेत्र से लेकर आदिवासी बहुल बस्तर और सरगुजा इलाके की विधानसभा सीटों पर जीतने योग्य उम्मीदवारों के नाम तय किये गये और ज्यादातर सीटों के लिये तीन नामों का एक पैनल तैयार किया गया. सुबह तीन बजे तक चली इस बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि पिछले चुनावों में टिकट वितरण को लेकर जो गलती की गई थी,उसे न दोहराया जाये.
बैठक में पी एल पुनिया,भुवनेश्वर कलिता, भूपेश बघेल,टी एस सिंहदेव,चरणदास महंत,रामदयाल उइके,शिव डहरिया और मोहम्मद अकबर शामिल थे.आज शनिवार को प्रत्याशी चयन को लेकर बैठक का अगला दौर शुरु होने जा रहा है,जिसमें एक बार फिर सभी परिस्थितियों और संभावनाओं पर गहन विचार-विमर्श किया जायेगा.