रायपुर। मंगलवार को आयोजित बैठक में भूपेश कैबिनेट ने एक बड़ा फैसला लेते हुए तीन आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति को निरस्त कर दिया है. डिमोट किए गए तीन अधिकारियों वर्तमान में डीजी स्तर के हैं. लेकिन कैबिनेट के फैसले के बाद डीजी मुकेश गुप्ता, संजय पिल्ले और आर. के. विज वापस एडीजी हो गए हैं. भूपेश कबिनेट ने इसके पीछ केन्द्र सरकार की ओर से सहमित नहीं मिलने का कारण बताया है. जिसके बाद सरकार की ओर से डीजी पद दी गई पदोन्नति को निरस्त कर दिया गया है.

आपको बता दे कि पूर्व की रमन सरकार ने 2018 में  विधानसभा चुनाव आचार संहिता लगने के ठीक पहले आनन-फानन में तीनों अधिकारियों को एडीजी से डीजी प्रमोट कर दिया  था. अब भूपेश सरकार का कहना है कि तीन ही अधिकारियों की पदोन्नति को भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से सहमति नहीं मिली लिहाजा पदोन्नति को निरस्त किया जाता है.