दिल्ली। अगर बदतमीजी करना आपकी आदत में शुमार है तो इस आदत को तुरंत बदल लीजिये खासकर रेल में अगर आप सफर कर रहे हैं तो। अब रेलवे बदतमीज रेल यात्रियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है।
 
दरअसल, भारतीय रेलवे अब एयरलाइंस की तरह रेलवे में सफर के दौरान दुर्व्यवहार करने वाले यात्रियों के सफर पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है। ये कड़ा कदम रेलवे यात्रियों को सुकून और शांति के साथ सफर कराने के लिए उठा रहा है। इसीलिए रेल मंत्रालय के अधिकारी योजना बना रहे हैं कि जिस तरह एयरलाइंस में दुर्व्यवहार करने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगाने का नियम है उसी तरह अब भारतीय रेलवे भी ऐसे यात्रियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए विचार कर रहा है जो अपने साथी यात्रियों से दुर्व्यवहार करते हैं।
दरअसल, रेलवे ने अब सफर के दौरान यात्रियों द्वारा की जा रही बदसलूकी को रोकने के लिए इस तरह का सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है। माना जा रहा है कि रेलवे जल्द ही इस कदम को लागू करने वाली है। इससे यात्रियों को अब सफर में सहयात्रियों द्वारा की जा रही अभद्रता से निजात मिलेगी।