भोपाल। पुलिस के गुंडा कूटो अभियान के बीच कल फिर रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। डीआईजी ने कल ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि पुलिस के इस अभियान से गुंडों में खौफ है, लेकिन उनके दावे को झुठलाते हुए उसी शाम एमपी नगर में 4 युवकों ने बैंक कोचिंग के लिए जा रही एक छात्रा का किडनेप कर सामूहिक बलात्कार कर दिया। चारों युवक एक टोल नाके पर बाउंसर का काम करते हैं।
हालाकिं, पीड़िता ने आज सुबह जैसे ही पुलिस थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई। बैसे ही पुलिस हरकत में आ गई और दोपहर होते होते निशानदेही और सीसीसी फुटेज से शिनाख्त कर चारों आरोपियों को दबोच लिया। इसके बाद शाम 5 बजे चारों आरोपियों का डीबी मॉल से लेकर घटनास्थल मिलन रेस्टोरेंट तक जुलूश निकाला गया। इस दौरान सार्वजनिक कुटाई की गई। वहां मौजूद लड़कियों और महिलाओं ने भी चप्पलों से चारों की जमकर पिटाई की। पुलिस के अनुसार आरोपियों के नाम शेलेन्द्र दांगी, सोनू दांगी, चिमन और धीरज राजपूत है।
देखे वीडियो…