विनोद दुबे,रायपुर.  बास्केटबॉल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी और छत्तीसगढ़  बॉस्केटबॉल के कोच राजेश पाटेल का पार्थिव शरीर रायपुर पहंच गया है. इस दौरान एय़रपोर्ट में उनके पार्थिव शरीर को लेने के लिए उनके परिजन समेत तमाम लोग मौजूद थे. जहां एयरोपोर्ट में ही उनके  पार्थिव शरीर को सचिव सोनमणि वोरा समेत कई खेल संघों के पदाधिकारियों ने श्रध्दांजलि दी.

आपको बता दें कि विजय पटेल का अंतिम संस्कार कल सुबह 10 बजे भिलाई के रामनगर शमशान में होगा. गौरतलब है राजेश पटेल छत्तीसगढ़ जूनियर नेशनल टीम को लेकर लुधियाना में आयोजित जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे थे. इसी दौरान  पानीपत में उनका दिला का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. ज्ञात हो कि बास्केटबॉल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी राजेश पटेल के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. छत्तीसगढ़ की महिला बास्केटबॉल टीम ने उनके कोचिंग में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. बास्केटबॉल में उनके योगदान के लिए राजेश पटेल को कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं. पटेल के आकस्मिक निधन से छत्तीसगढ़ खेल जगत में शोक की लहर है. ऐसे में उनके अंतिम संस्कार में खेल जगत समेत कई राजनैतिक हस्तियों के भी शामिल होने की संभावना है.