भोपाल। रीवा जिले के सेमरिया से भाजपा विधायक नीलम मिश्रा ने अपनी ही सरकार के मंत्री राजेन्द्र शुक्ल पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। नीलम मिश्रा का आरोप है कि मंत्री उनके पति अभय मिश्रा का पुलिस से एनकाउंटर कराना चाहते हैं। इसको लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। नीलम मिश्रा गर्भ गृह में धरने पर बैठ गई। कांग्रेस के विधायको ने भी नीलम मिश्रा का साथ दिया।
विधायक नीलम मिश्रा ने सदन में मंत्री राजेन्द्र शुक्ल पर आरोप लगाया कि वह उनके परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं। नीलम का कहना था कि मंत्री के निर्देश पर पुलिस उनके पति पूर्व विधायक अभय मिश्रा पर fir दर्ज कर परेशान कर रही है। आज उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया है। नीलम मिश्रा ने कहा कि उनकी ही सरकार में सुनवाई नहीं हो रही ऐसी पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके बाद वह गर्भ गृह में धरने पर बैठ गईं। इस बीच गृह मंत्री ने सदन में विधायक नीलम मिश्रा की सुरक्षा का आश्वासन भी दिया। इस दौरान हंगामे के कारण सदन की कार्रवाई दो बार स्थगित कर दी गई।
आपको बता दें, नीलम मिश्रा के पति अभय मिश्रा कुछ महीने पहले कांग्रेस में शामिल हुए हैं।