मनोज राठौर, राजगढ़। ताउ ते तूफान की वजह से पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज रविवार से ही बदल गया है. रविवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई थी. इस दौरान राजगढ़ के जिला अस्पताल में बारिश के बाद कोविड आईसीयू वार्ड की छत से पानी टपकने लगा था. जिसको लेकर अब बीजेपी के विधायक ने ही अपनी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

अस्पताल में पानी टपकने को लेकर बीजेपी विधायक राज्यवर्धन सिंह कहा कि 80 लाख रूपए की राशि से नई अस्पताल में पानी कैसे टपकने लगा. इस पूरे मामले पर विधायक ने जिम्मेदारों पर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने 24 घण्टे में जांच करवाकर कार्रवाई की बात कही है.

इसे भी पढ़ें- कलेक्टर्स से चर्चा में पीएम मोदी ने MP मॉडल की सराहना, इस कलेक्टर को दिए अहम सुझाव

गौरतलब है कि जिले में बारिश के दौरान जिला अस्पताल के कोविड आईसीयू वार्ड में पानी घुस गया. पानी घुसने की वजह से कोविड मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. मरीजों को नीचे से सामान हटाकर बेड पर रखना पड़ा. बताया जा रहा है कि आईसीयू वार्ड की छत से पानी टपक रहा था. वहीं इस मामले को लेकर सीएमएचओ ने कहा कि मेरी जानकारी में आया है. मैं और जानकारी प्राप्त कर रहा हूं. जांच के बाद पता चलेगा कि किसकी गलती है.

इसे भी पढ़ें- MP में ब्लैक फंगस पर टास्क फोर्स का गठन, कोरोना संक्रमण के बाद फंगस पर सरकार का फोकस