रायपुर। हॉस्टल अधीक्षक और भृत्य के पद में नौकरी लगाने के नाम पर महिला साथ 22 लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम शंकर लाल साहू है आरोपी एक एनजीओ का भी संचालक है.

पुलिस के अनुसार आरोपी ने मंत्रियों और बड़े अधिकारियों से अपनी पहुंच बताकर आदिम जाति कल्याण विभाग में हॉस्टल अधीक्षक पद में नौकरी लगाने के लिए वाजिदा मिर्जा नाम की एक महिला से 10 लाख रुपए ऐंठ लिया और नौकरी न लग पाने की स्थिति में गारंटी के तौर पर 10 लाख रुपए का चेक उसे दे दिया. महिला ने अपनी बेटी की नौकरी लगाने के लिए आरोपी को किस्तों में पैसा दिया था. उधर नौकरी नहीं लगने के बाद महिला ने जब आरोपी को फोन करना शुरु किया तो वह फोन भी नहीं उठाता था.

जिसके बाद महिला ने आरोपी द्वारा दिए गए चेक को बैंक में जमा कर दिया लेकिन आरोपी द्वारा दिया गया चेक बाउंस हो गया. पुलिस के अनुसार आरोपी ने महिला सहित 22 लोगों से पैसा लिया था. किसी से आरोपी ने 10 लाख तो किसी से 5 लाख ऐसे आरोपी ने तकरीबन 1 करोड़ रुपए झांसा देकर ऐंठ लिया था.