अजय गुप्ता, कोरिया. जिलें में एक बेहद शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है, जहां युवक ने पहले तो एक युवती के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया और उसके बाद उस युवती को बेच दिया. हालांकि मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम देने का आरोप लग चुका है.

मामला सोनहत थाना क्षेत्र का है. जहां लगभग एक साल पहले कछार का रहने वाला श्रीराम एक युवती को जबरदस्ती शिवघाट के जंगल ले गया. वहां उसने युवती के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद श्रीराम युवती को लेकर चरचा रेल्वे स्टेशन पहुंचा. वहां मध्यप्रदेश के शिवपुरी के रहने वाले मोहन लाल,पपीता और ललीता पहले से मौजूद थे. इसके बाद इन तीनों के साथ श्रीराम युवती को लेकर शिवपुरी पहुंच गया. जहां श्रीराम ने फिर युवती के साथ बलात्कार किया. बाद में श्रीराम युवती को मोहन लाल को 40 हजार रुपये में बेचकर फरार हो गया.

वही मामले के प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते मध्यप्रदेश के शिवपुरी से मोहनलाल गिरफ्तार कर उसके पास से युवती को बरामद किया. साथ ही पुलिस ने श्रीराम को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में अभी भी दो आरोपी फरार बताये जा रहे है. जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है.