अजय गुप्ता. कोरिया. डेम में मछली मारने गए दो किशोरों में एक किशोर की डूबकर मौत हो गई है. नागपुर चौकी पुलिस मामला दर्ज कर जाँच में जुट चुकी है. जानकारी के अनुसार चिरमिरी के दो किशोर सरभोका डेम में मछली पकड़ने गए थे.
दोनों किशोरों ने पहले तो खूब मछली पकड़ा. बाद में नहाते समय एक किशोर गहरे पानी में चला गया. डूबने के दौरान किशोर ने इतना पानी पी लिया कि उसकी मौके पर ही तड़प- तड़प कर मौत हो गई. सूचना मिलते ही नागपुर चौकी पुलिस पहुंची और मामले की विस्तृत तस्दीक में जुट गई है.
नागपुर पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. किशोर का नाम शिवा एंगल बताया जा रहा है. किशोर की उम्र लगभग 16 वर्ष है. किशोर चिरमिरी क्षेत्र के हीरागीर दफाई गांव से है.