आशीष तिवारी, रायपुर। धान समर्थन मूल्य 200 रुपये तक बढ़ाए जाने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला है. मैं छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों, किसानों और ढाई करोड़ जनता की ओर से धन्यवाद देता हूँ. मोदी सरकार ने अपनी घोषणा के अनुरूप एमएसपी बढ़ाने जाने का ऐतिहासिक एेलान किया है. आज का दिन स्वर्णिम दिन है. इस फैसले के बाद हम 2100 रुपये समर्थन मूल्य तक आ गए हैं.
मक्का का समर्थन मूल्य 1400 से बढ़ाकर 1700 कर दिया गया. देश के 12 करोड़ किसानों को सीधा लाभ पहुचेगा. केंद्र के बजट में 12 हजार करोड़ का असर होगा. किसानों के पास पैसा जाएगा तो किसान और उत्साहित होंगे और क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा. किसानों की हमदर्द कोई सरकार है तो बीजेपी सरकार है. जो वादा किया था उसे आज पूरा किया है. छत्तीसगढ़ में हम इसे उत्सव के रुप में मनाएंगे. गांव-गांव में कार्यक्रम होंगे. मोदी जी को धन्यवाद देंगे. छत्तीसगढ़ में हमने टारगेट को पा लिया है. बिना मांगे मोदी जी ने मांग पूरी की है. ये हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है. आज का दिन किसानों के लिए दीवाली और होली दोनो का ही है.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा खरीफ फसलों की एमएसपी डेढ़ गुना करने के निर्णय पर वरिष्ठ भाजपा नेता व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने खुशी जाहिर करते हुए किसानों के हित में लिए गए फैसले के लिए मोदी सरकार को धन्यवाद दिया. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार ने सपथ लेते ही 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने का संकल्प लिया था. फलस्वरूप इन 4 सालों में ऐसे कई काम हुए जिससे खेती-किसानी के कामों में किसानों को सुविधा हुई है. प्रधानमंत्री ने कृषि, सिंचाई योजना हो या प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सभी को लागू कर किसानी को सुविधाजनक बनाने का सार्थक प्रयास किया गया. ऐसी योजनाएं किसानों के भविष्य को सुरक्षित रखने में सहायक सिद्ध हुई है. ऐसे में आज मोदी सरकार द्वारा खरीफ फसलों की एमएसपी डेढ़ गुना करने से निश्चित ही किसानों के जीवन मे समृद्धि आएगी. लोगों का रुझान किसानी की ओर बढ़ेगा.