रायपुर नगर निगम ने आज 20 साल से कर जमा नहीं करने वाले जिला थोक उपभोक्ता भंडार को सीलबंद कर दिया, इस सरकारी भवन पर 10 लाख 56 हज़ार का कर बकाया था, जो पिछले 20 सालों से नहीं दिया गया था, जिला थोक उपभोक्ता भंडार एवं परिसर में स्थित बिलासा हैण्डलूम एम्पोरियम को भी सील बंद कर दिया गया, गौरतलब है कि रायपुर नगर निगम ने इस साल 900 करोड़ कर वसूली का लक्ष्य रखा है,जिसके लिए ऐसे बकायादारों पर सख्ती दिखाई जा रही है,जो बड़े बकायादार हैं, निगम के बड़े बकायादारों में कई शासकीय विभाग शामिल हैं, जिनको निगम ने 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है,15 दिन के अंदर अगर टैक्स नहीं जमा किया जाता है तो उनका नल कनेक्शन काटे जाने की प्लानिंग भी नगर निगम कर रहा है.
जिला थोक उपभोक्ता परिसर को 1 फरवरी को कुर्की वारंट भेजा गया था, जिसके बाद भी टैक्स नहीं दिए जाने पर आज परिसर को सीलबंद कर दिया गया..