सुकमा. आईबी के सब इंस्पेक्टर उमाकांत सिंह की सड़क हादसे में मौत की सूचना मिल रही है. ये दुर्घटना सुकमा के नेशनल हाईवे-30 में होने की जानकारी मिल रही है. सूत्रों के मुताबिक आईबी के अफसर उमाकांत सिंह की बोलेरो ट्रक से जा भिड़ी और इस हादसे में अफसर की दर्दनाक मौत हो गई है.

प्राथमिक जानकारी के अनुसार सुकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-30 में ये भीषण हादसा हुई है. इस हादसे में अन्य दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में एक बेंगलुरु और दूसरे दिल्ली से बताये जा रहे हैं.