रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज एक खबर बहुत तेजी वायरल हुई कि प्रदेश में एक साल तक सरकारी नौकरियों पर रोक लगा दी गई है. मीडिया में ये रिपोर्ट आने के बाद भाजपा ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया. यहाँ रमन सिंह ने भी ट्वीट करते हुए सरकार की आलोचना कर दी. रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा था- मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी चुनाव पूर्व आपने युवाओं से बड़े-बड़े वादे किये लेकिन सत्ता मिलते ही उनके साथ छल किया है. @BJP4CGState की सरकार अथक परिश्रम से प्रदेश को समृद्ध स्थिति तक लायी परन्तु आपकी नीतियाँ दोबारा प्रदेश को पिछड़ा राज्य बनाने जा रही हैं.
डॉक्टर की डिग्री है, 15 साल तक प्रदेश चलाया, फिर भी यह अज्ञानता?
क्या नियमों की जानकारी आपको नहीं है? आप भले ही अपनी सरकार नियमों को ताक पर रखकर चलाते होंगे, लेकिन हम नहीं।
प्रदेश में सरकारी नौकरियों पर रोक नहीं, आउटसोर्सिंग पर रोक लगी है।
आदेश की कॉपी पढ़ लें और झूठ न बोलें। pic.twitter.com/J2Yd7urQ3C
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 30, 2019
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसी के बाद भाजपा और रमन सिंह को जवाब देते हुए ट्वीट किया कि डॉक्टर की डिग्री है, 15 साल तक प्रदेश चलाया, फिर भी यह अज्ञानता? क्या नियमों की जानकारी आपको नहीं है? आप भले ही अपनी सरकार नियमों को ताक पर रखकर चलाते होंगे, लेकिन हम नहीं. प्रदेश में सरकारी नौकरियों पर रोक नहीं, आउटसोर्सिंग पर रोक लगी है. आदेश की कॉपी पढ़ लें और झूठ न बोलें.
https://twitter.com/INCChhattisgarh/status/1123128436631973889
वैसे आपको बता दे कि lalluram.com ने सुबह से यह बता दिया कि सरकारी नौकरियों पर रोक नहीं लगी है, बल्कि आउटसोर्सिंग पर सरकार ने रोक लगाई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने lalluram.com की खबर को साझा किया और उसे अपने ट्विटर पर रि-ट्वीट भी किया है.
इसे भी पढ़ें …