रायपुर। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार मजदूर दिवस का भगवाकरण कर रही है. विश्व भर में एक मई मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता लेकिन छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने विश्वकर्मा जयंती को अब श्रम दिवस के रूप में भव्यता के साथ मानाने का निर्णय किया है.

कांग्रेस प्रवक्ता भुजीत दोसी ने बयान जारी कर कहा है कि मुख्य सचिव ने सभी जिलाधीशों को आदेश दिया है कि सभी कार्यालयों, कारखानों आदि में गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं.

कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी सरकार की नीति मज़दूर विरोधी है। उन्होंने कहा कि आज जब देश में किसान आत्महत्या कर रहे है तब नीति आयोग जिस दिशा में काम कर रहा है वैसे में वो दिन दूर नहीं जब देश का श्रमिक भी आत्महत्याएं करने को मजबूर हो जाएँ. भूजीत दोशी ने कहा कि सरकार को मजदूरों की तकलीफें कम हो, रोजगार के अवसर बढे इस दिशा में प्रयास करने चाहिए.