भारत में कुल में मरीजों की संख्या बढ़कर करीब 7600 हो गई है। करुणा के डाटा को कमपाइल करने वाले वर्ल्डोमीटर के मुताबिक 24 घंटे में करीब 821 नए केस सामने आए हैं।जबकि 249 लोगों की इस दौरान मौत हुई है।
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक करेंगे। बैठक के बाद लॉक डाउन बढ़ाने को लेकर फैसला किया जा सकता है।
इधर, उड़ीसा के बाद पंजाब ने भी 30 अप्रैल तक लॉक डाउन बढ़ा दिया है। राजस्थान में भी संकेत दिए हैं कि वह भी लॉक डाउन बढ़ा सकता है।
अमेरिका में कोरोना वायरस गंभीर संकट पैदा कर रहा है। यहां कोरोनावायरस से पीड़ितों की संख्या 500000 से ज्यादा हो गई है। पिछले 24 घंटों में दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। जो पूरी दुनिया में 1 दिन में हुई सर्वाधिक मौत है। अमेरिका में मरने वालों की संख्या इटली के बराबर पहुंच चुकी है। अमेरिका में 18747 लोगों की मौत कोरोनावायरस से हुई है, जबकि इटली में मरने वालों की 18849है।
पूरी दुनिया में पुराना वायरस से मरने वालों की संख्या एक लाख से ऊपर जा चुकी है जबकि संक्रमित लोगों की संख्या करीब 16.50 लाख है। इस बीच, राहत की बात है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन आईसीयू से बाहर आ गए हैं। हालांकि उनके देश के हालात दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रहे हैं। ब्रिटेन में 73758 लोग कोरोना पोसिटिव पाए गए हैं जबकि 8958 लोगों की मौत हो गई है।