विकास तिवारी, जगदलपुर- बस्तर में बीती रात से लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आलम यह है कि कई इलाकों में घुटनों तक पानी भर गया है. इधर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है.
लगातार हो रही बारिश ने शहर में निगम की व्यवस्था की पोल भी खोल दी है. शहर के विभिन्न वार्डों में पानी घरों में घुसने लगा है. इंद्रावती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससें नदी के तटीय क्षेत्र में बसे लोगों को भी अलर्ट किया जा रहा है. भारी बारिश की वजह से गोरियाबहार पूल कर ऊपर से पानी बहने लगा है. ग्रामीणों द्वारा जान जोखिम में डालकर पूल पार करने की सूचना पर मौके का मुआवना करने बस्तर एसपी व बस्तर कलेक्टर भी पहुंचे. साथ ही सुरक्षा के दृष्टि से मौके पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
जिम्मेदारों ने बंद किए मोबाइल फोन
एक ओर जगदलपुर शहर में भारी बारिश की वजह से हालात बद से बदतर हो गया है, तो वहीं आपदा से राहत दिलाने का जिम्मा संभालने वाले नगर निगम के आला अधिकारियों के मोबाइलन नंबर बंद मिले. ये हालात तब है, जब नगर निगम ने बाढ़ से निपटने के लिए अलग से टीम बना रखी है. हालात की जानकारी लेने के लिए जब निगम आयुक्त ए के हलदान, कार्यपाल अभियंता ए के तिग्गा जैसे आला अधिकारियों को फोन किया गया, तो उनके नंबर बंद मिले. शहर के लोगों में निगम प्रशासन के खिलाफ भारी नाराजगी देखने को मिल रही है.
देखिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Bl03hd2qP6g[/embedyt]