रायपुर. भूपेश बघेल की जमीन विवाद मामले पर बीजेपी ने फेसबुक और ट्विटर पर एक टीजर जारी किया है. बीजेपी ने टीजर में लिखा है कि भूपेश बघेल की चाल, चरित्र और चेहरा को प्रदेश की जनता पहचान चुकी है. इस बार उन्हें करारा जवाब मिलेगा. बीजेपी द्वारा जारी किये गए पोस्ट में एक बच्चा भूपेश बघेल की धोती खींचते हुए कह रहा है कि अंकल हमारे पढ़ने की जगह तो छोड़ दीजिये.

साथ ही टीजर में यह भी दिखाया गया है कि दुर्ग जिला प्रशासन का भूपेश बघेल के सिर पर जमकर पड़ रहा है. टीजर में सरकारी आदेश का फरमान दिखाते हुए दुर्ग प्रशासन भूपेश बघेल को जमीन वापस की बात कहती नजर आ रही है. साथ ही इस टीजर में विवादित जमीन पर बने स्कूल को बघेल स्कूल कहकर तंज कसा गया है.

 

बीजेपी ने अपने जारी किये गए टीजर में जो लिखा है उसे आप हुबहू पढ़ लीजिये… ‘भूपेश बघेल जी “जैसी करनी वैसी भरनी” वाली उक्ति तो सुनी ही होगी आपने. साजिश का नाम देकर आपके कृत्य छुप नहीं सकते. प्रदेश की जनता आपका चाल, चरित्र और चेहरा जान चुकी है और इस बार आपको करारा जवाब भी मिलेगा.

देखिये टीजर…

https://www.facebook.com/BJP4CGState/photos/a.1454540111441317.1073741835.1401117106783618/2125135731048415/?type=3&theater