उत्तरप्रदेश। उत्तप्रदेश में चुनाव प्रचार में हिस्सा ले रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगातार भाजपा प्रत्याशियों से लेकर योगी और मोदी पर जमकर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने पीएम नरेन्द्र मोदी पर इस बार बेहद प्यार से लेकिन बेहद करारा तंज कसा है. भूपेश बघेल मोदी का बिना नाम लिए उसे ट्वीट करते हुए लिखा है-

’40 विधायक’ साहेब की जेब में और साहेब खुद अंबानी की जेब में। खाऊंगा और न खाने दूंगा वाला ‘चौकीदार’ खुद विधायकों की खरीद फरोख्त में लगा है. फिर भी ‘चोर’ बोलने पर बहुत बुरा मानता है. सनद रहे जनता इस बार जेब ही खींच कर फाड़ देगी। बस 23 मई तक का इंतज़ार करें.