नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता लगने के बाद उल्लंघन के भी मामले सामने आने लगे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश का है. यहां मंत्री स्वाति सिंह के पति और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पुलिस ने उनके खिलाफ निषेधाज्ञा उल्लंघन का भी मामला दर्ज किया है.

बताया जा रहा है कि भाजपा उपाध्यक्ष और मंत्री के पति दयाशंकर पाण्डेय लोकनिर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में 20-25 लोगों के साथ बैठक कर रहे थे. जिसकी शिकायत पर  पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. इसके बाद उनके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आपको बता दें स्वाति सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रीमंडल में महिला एव समाज कल्याण विभाग की राज्यमंत्री हैं, उन्हें विभाग का स्वतंत्र प्रभार दिया गया है.