कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बीचबचाव करने के बाद पंडरी कपड़ा मार्केट मामला सुलझ सका. मंत्री के निर्देश के बाद निगम प्रशासन ने व्यापारियों को 30 अक्टूबर तक कि मोहलत दी है.
इससे पहले निगम प्रशासन आज पंडरी कपड़ा मार्केट के 75 दुकानों को सील करने की कार्यवाही शुरू की थी, इस बीच व्यापारियों ने उसका जमकर विरोध किया. हालात बिगड़ते देख  विधायक श्रीचंद सुंदरानी और ललित जयसिंह ने मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से हस्तक्षेप करने की मांग की. 
बिलासपुर में बोनस तिहार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बृजमोहन अग्रवाल जैसे ही रायपुर पहुंचे, उन्होंने तमाम पक्षों को बिठाकर पूरे मामले का सुलह कराया.
बृजमोहन अग्रवाल ने प्रशासन की कार्यवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अभी दीवाली का त्यौहार है. ऐसे में सीलबंद की कार्रवाई अनुचित है. मंत्री के हस्तक्षेप करने के बाद प्रशासन ने पंडरी कपड़ा मार्केट के व्यापारियों को 30 अक्टूबर तक की मोहलत दी है.