रायपुर. मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व दिव्यांग श्रेणी के शिक्षा को बढ़ावा देने व कल्याण की दृष्टि को ध्यान रखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें देश भर से अलग-अलग प्रदेशों से शिक्षाविद्, प्राध्यापक, शोधार्थी, शिक्षार्थी तथा सामाजिक कार्यकर्ता शामिल किए गए हैं. इस गठित समिति के सदस्यों का कार्यकाल तीन वर्ष के लिए रहेगा.

छत्तीसगढ़ प्रदेश से भी मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व दिव्यांग श्रेणी के शिक्षा को ध्यान रखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर गठित इस नेशनल मॉनिटरिंग कमेटी के लिए नामित सदस्यों के नाम निम्नानुसार है-

  • 1. डॉ. आशुतोष मंडावी, विभागाध्यक्ष, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, (छत्तीसगढ़)
  • 2. डॉ. कीर्तन साहू, प्राध्यापक, छत्तीसगढ़ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायपुर, (छत्तीसगढ़)
  • 3. मन्नूराम कुमेटी, शिक्षक , दंतेवाड़ा, (छत्तीसगढ़)
  • 4. राजू महंत, सामाजिक कार्यकर्ता, जांजगीर-चांपा, (छत्तीसगढ़)
  • 5. विद्यासागर सिंह, शिक्षक, जगदलपुर, (छत्तीसगढ़)
  • 6. गोपाल सिंह नाग, सामाजिक कार्यकर्ता, जगदलपुर, (छत्तीसगढ़)