मुजफ्फरपुर। जिले के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) में एक बार फिर से बच्चा बदलने का मामला सामने आया है। यह घटना विजयी छपरा गांव की चंचला कुमारी से जुड़ी हुई है, जिन्होंने नॉर्मल डिलीवरी से एक बच्चे को जन्म दिया। परिवार वालों को नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि बेटा हुआ है। इस सूचना के बाद परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई और बधाई का सिलसिला शुरू हो गया। लेकिन जब प्रसूता और नवजात को घर ले जाया गया, तो वहां जाकर सच्चाई का पता चला कि नवजात लड़की है। इसके बाद परिवार अस्पताल पहुंचा और जमकर हंगामा किया।

परिजन अस्पताल प्रशासन से जवाब मांग रहे

परिजनों का आरोप है कि नर्सिंग स्टाफ ने जानबूझकर बच्चे को बदल दिया। शुरुआती जांच में बेड हेड टिकट (BHT) पर नवजात के लड़का होने की एंट्री दर्ज पाई गई है। यही दस्तावेज दिखाकर परिजन अस्पताल प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं।

SDPO पहुंचीं अस्पताल

सूचना मिलने पर एसडीपीओ विनीता सिन्हा तुरंत अस्पताल पहुंचीं। उन्होंने नाइट शिफ्ट में तैनात नर्सिंग स्टाफ बेबी कुमारी, राजवंती कुमारी और चंद्रमणि कुमार से पूछताछ की। स्टाफ ने सफाई दी कि सोमवार रात एक ही समय पर कई महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया था। चंचला कुमारी ने बेटे को जन्म दिया था, वहीं अन्य प्रसूताओं ने बेटियों को जन्म दिया। इस बीच गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है।

अस्पताल प्रशासन का बयान

एसकेएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि, बच्चा बदलने की शिकायत मिली है। BHT पर लड़का दर्ज है, लेकिन परिजनों के पास लड़की कैसे पहुंची, इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी।

FIR का आदेश

एसडीपीओ विनीता सिन्हा ने कहा कि मामले में बच्चे की अदला-बदली की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने मेडिकल ओपी प्रभारी को FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही, नाइट शिफ्ट में जन्मे सभी नवजातों और उनके परिजनों की जांच की जा रही है।

पहले भी आ चुकी है बच्चा बदलने की घटना

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब एसकेएमसीएच में बच्चा बदलने की घटना सामने आई हो। साल 2020 में भी इसी अस्पताल में ऐसा मामला सामने आया था, जब एक महिला का नवजात NICU से बदल दिया गया था। उस समय सीसीटीवी फुटेज ने सच्चाई उजागर की थी। इस घटना से अस्पताल प्रशासन पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और पुलिस इस पूरे मामले की तह तक जाने में जुटी है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें