चंद्रकांत देवांगन,भिलाई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 जून को को भिलाई पहुंच रहे है. जिसे लेकर तैयारी जोरो पर है. इसी तैयारी का जायजा लेने आज मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भिलाई पहुंचे. जहां उन्होंने जयंती स्टेडियम के बगल के मैदान का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. साथ ही मुख्यमंत्री ने भिलाई इस्पात संयंत्र के एक्सपांशन प्रोजेक्ट का भी निरिक्षण करेंगे. जिसका अपने प्रवास के दौरान 14 जून को प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे.दावा किया जा रहा है कि एक लाख लोगों के बीच मोदी इस सभा को संबोधित करेंगे.
इस दौरान पीएस टू सीएम अमन सिंह, सचिव सुबोध सिंह सहित तमाम अधिकारी आईजी जीपी सिंह, कलेक्टर और एसपी संजीव शुक्ला भी मौजूद रहे. निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह दुर्ग गायत्री पैलेस पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों की बड़ी बैठक ली और तैयारियों के संबंध में चर्चा की.