रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पीएम नरेन्द्र मोदी के बीजापुर दौरे को लेकर निशाना साधा है. मौसम ने पीएम मोदी का बीजापुर में तो साथ दिया, लेकिन मोदी पर विपक्ष ने सवालों की बौछार कर दी. कांग्रेस ने पीएम मोदी कुल 26 साल पूछे हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि बीजापुर पहुंचकर इतनी दूर इतने सुरक्षा के इंतजाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो आयुष्मान बीमा योजना की शुरूआत की है इस योजना से निजी बीमा कंपनी को लाभ पहुंचेगा। जिस तरीके छत्तीसगढ़ में फसल बीमा से किसानो को लाभ नहीं पहुंचा। फसल बीमा कंपनियां जरूर सैकड़ो, हजारो, करोड़ लेकर प्रदेश से चली गयी ऐसी स्थिति स्वास्थ्य बीमा योजना में भी होने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी भाजपा सरकार की कोई भी योजना आम लोगो के लिये गरीबो लोगो के लिये लाभ के लिये नहीं होती है। बड़ी कंपनियों के और पैसों वालो के लिये लाभ के लिये होती है। यह योजना भी इसी का ताजा उदाहरण है। जैसे फसल बीमा में पहुंचा जिस तरह से फसल बीमा के मामले में किसानों को कुछ नहीं मिला अगर मिला तो किसी को 60 रू. किसी को 70 रू. किसान को पूरा फसल का मूल्य मिलना था जब अगर हम गाड़ी का बीमा कराते है और अगर एक्सीडेंट होता है तो गाड़ी की फूल क्लेम में गाड़ी का पूरा दाम मिलता है तो उसी तरह से पूरी फसल की राशि मिलना था। फसल बीमा में ये नहीं हुआ अब स्वास्थ्य बीमा के क्षेत्र में भी वहीं साजिश रची जा रही है कंपनियों को फायदा पहुंचाया जायेगा और आम लोगो को फायदा नहीं होगा। दरअसल अनुसूचित जाति, जनजाति महासंघ के द्वारा करायें गये बंद और संविधान के स्वरूप से छेड़छाड़ हुयी इन वर्गो में नारजगी है बाबा साहेब अंबेडकर के अनुयायीयों के बीच जाने का साहस मोदी नहीं रखते थे बीजापुर को उन्होंने चुना जहां सुरक्षा के नाम से भारी सुरक्षा व्यवस्था कि जा सके और इसलिये बीजापुर आये बेहतर होता बीजापुर आते तो वो मड़कम हिड़मे, पेद्दागेलूर, सारकेगुड़ा जो की वहां से कुछ ही किमी दूरी पर है उन लोगो के साथ न्याय की घोषणा करते।
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पूछा कि क्या भाजपा में परिवाद और वंशवाद खत्म हो गया ? झीरम के गुनहगारों को सजा कब मिलेगी ? एनआईए की जांच की दिशा बदलकर किसे बचाया गया ? फसल बीमा में हुए घोटाले की जांच हुई क्या ? स्वास्थ्य बीमा योजना में फर्जीवाड़े की जांच हुई क्या ? प्रदेश नक्सवाद से कब मुक्त होगा ? बेरोजागारों को रोजगार कितना मिला ? छत्तीसगढ़ में हुए घोटालों पर सीबीआई जांच क्यों नहीं ?