बेमेतरा। बेमेतरा जिले में ईवीएम को गलत रखने की शिकायत आ रही है. निर्वाचन कर्मियों के द्वारा ईवीएम मशीनों को उल्टा रख दिया गया है जिससे मतदाता दिग्भ्रमित हो रहे हैं. सोशल मीडिया में इसकी तस्वीरें वायरल हो रही है. किसी मतदाता ने इसकी फोटो खींचकर सोशल मीडिया में वायरल कर दी है.

सोशल मीडिया में वायरल मैसेज में मतदाताओं के अनुसार जब इसकी शिकायत जब मतदान कर्मियों से की तो उन्होंने कहा कि उन्हें प्रशिक्षण के दौरान मशीनें इसी क्रम में रखने के लिए बताया गया था.

कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक ने इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की है. उन्होंने बताया कि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के बेमेतरा में स्थित बूथ क्रमांक 44 में ईवीएम की यूनिट नंबर 1 को दायीं तरफ रखा गया है जबकि यूनिट नंबर 2 को बाईं तरफ रखा गया है और वीवीपैट मशीन भी गलत रखी गई है. जिससे मतदाता भ्रमित हो रहे हैं.