रायपुर। अगर आप गुरुवार और शुक्रवार को यात्रा करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. चक्रवाती तूफान फेनी द्वारा कहर बरपाए जाने की आशंका को लेकर रेलवे ने लगभग सौ ट्रेनों को रद्द कर दिया है वहीं कई ट्रेनों के रुट में परिवर्तन भी किया गया है. ईस्ट कोस्ट रेलवे वे 81 ट्रेनों के परिचालन को दो दिनों 2 मई और 3 मई के लिए रद्द किया है वहीं दो ट्रेनों के रुट में परिवर्तन किया गया है.

इनमें बैंगलोर कैंट से गुवाहाटी जाने वाली बैंगलोर गुवाहाटी एक्सप्रेस विजयनगरम-टिटलागढ़-झारसागुड़ा होकर जाएगी. वहीं विशाखापट्टनम से अमृतसर जाने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस विजयनगरम-टिटलागढ़-संबलपुर होकर जाएगी.

इसके साथ ही साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने भी 5 ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है वहीं 1 ट्रेन का रुट डायवर्ट कर दिया है.