शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंहगाई के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर पुलिस मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, विधायक जयवर्धन सिंह, कुणाल चौधरी समेत विक्रांत भूरिया खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.

इसे भी पढ़ें : इंदौर को मिला वाटर प्लस का तमगा, देश का बना पहला शहर, CM शिवराज ने दी बधाई

मामले में हबीबगंज पुलिस ने करीब 2 से 3 हजार कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिय ये एफआईआर आईपीसी की धारा 188 और सीआरपीसी की धारा 144 के तहत दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें : एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे आशिक ने युवती पर किया ब्लेड से हमला, चेहरे पर लगे 45 टांके, हालत गंभीर

बता दें कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बुधवार को महंगाई के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. जहां वे सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का सहारा लिया और एफआईआर भी दर्ज की है. इसके अलावा कई नेताओं सहित कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिफ्तार भी कर लिया.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : MP पुलिस को बड़ी सफलता, 8 लाख का इनामी नक्सली संदीप कुंजाम गिरफ्तार