• FILE PHOTO

    बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने धान बोनस का मुद्दा उठाया

  • कहा-पिछले चुनाव में पार्टी ने घोषणा पत्र में किया था वादा

रायपुर/ उड़ीसा- उड़ीसा में चल रही बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एक बार फिर धान पर बोनस देने का मुद्दा उठा। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ बीजेपी के घोषणा पत्र की याद दिलाते हुए कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसानों के एक लाख रुपये तक के कर्ज को माफ करने का बड़ा निर्णय लिया। ये निर्णय सराहनीय है। उन्होंने बीजेपी के घोषणा पत्र में किये गए वादे को बखूबी निभाया है। छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी ने बीते चुनाव में घोषणा पत्र के जरिये वादा किया था कि किसानों को धान का बोनस देंगे। पार्टी के घोषणा पत्र के इस अटके मुद्दे पर यदि राष्ट्रीय नेतृत्व की अनुमति मिल जाये तो अच्छा होगा। 2018 में जिन तीन राज्यों में चुनाव होने हैं वहां के प्रदेश अध्यक्षों को बोलने का मौका दिया गया था। धरमलाल कौशिक ने कार्यकारिणी की बैठक में पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा दिए जाने का स्वागत किया है।