मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को मनरेगा की मजदूर उर्मिला कोर्राम ने खिलाया भात के साथ  अमारी भाजी ,अमारी की चटनी । दूसरी मजदूर महिला मानमति यादव ने खिलाया तेन्दू ।  बिलासपुर जिले के ग्राम गौरखेड़ी ( विकासखण्ड गौरेला ) का वाकया । मुख्यमंत्री लोक सुराज अभियान के तहत आज रायपुर से हेलिकॉप्टर द्वारा रवाना होकर सबसे  पहले इसी गाँव के निर्माणाधीन बाँध स्थल पर पहुंचे । वहां 33 करोड़ की लागत से बन रहे बाँध को देखा । इसके बन जाने पर रबी और खरीफ में 541 किसानों के  कुल 1600 हेक्टेयर खेतों  में होगी सिंचाई । मुख्यमंत्री ने मनरेगा का मस्टर रोल देखा । मजदूरों से  मजदूरी भुगतान के बारे में पूछा । एक जगह चल रहे मनरेगा का काम देखने पैदल गए । गौरखेडा में महिला स्वसहायता समूह द्वारा संचालित राशन दुकान के बारे में ग्रामीणों से कुछ शिकायतें मिली । मुख्यमंत्री ने दुकान को सील करने और ग्रामीणों के आग्रह पर सहकारी समिति (लैम्प्स ) को देने का लिया निर्णय । मनरेगा मजदूर उर्मिला कोर्राम को  कुआं निर्माण की मंजूरी दी ।