रायपुर।  भूपेश बघेल सरकार ने रमन सरकार में नियुक्त किये गए चार निगम-आयोगों के अध्यक्षों के कैबिनेट मंत्री के दर्जे को वापस ले लिया है. जिन निगम-आयोगों के अध्यक्षों के मंत्री पद के दर्जे को वापस लिया गया है उनमें दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष रसिक परमार, मार्कफेड के अध्यक्ष राधाकृष्ण गुप्ता, बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रभा दुबे और मत्स्य महासंघ के अध्यक्ष रामकृष्ण धीवर हैं.

पिछली सरकार ने इन सभी नेताओं को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया था और उन्हें मंत्रियों को मिलने वाली समस्त सुविधाएं मिल रही थी. रसिक परमार, राधाकृष्ण गुप्ता और रामकृष्ण धीवर विधिवत निर्वाचित हुए हैं और उनका कार्यकाल अभी बाकी है. जिसकी वजह से उन्हें हटाया नहीं जा सकता.