रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली से लेकर छत्तीसगढ़ तक हर कहीं सियासत गर्म है. प्रदेश के भीतर बड़े नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं. ऐसे में जब पत्रकारों के सामने सत्ता पक्ष की जवाब देने के लिए रविन्द्र चौबे बैठे होत ब्रेकिंग पंच निकल ही आते हैं. तो आज जानिए रविन्द्र चौबे के ब्रेकिंग पंच.

सवाल- लोकसभा चुनाव में क्या वर्तमान विधायकों को उतारा जाएगा ?
चौबे- इसका फैसला पार्टी और राहुल गांधी को करना है, लेकिन विधायक हो या कोई जो योग्य पार्टी उसे मौका देगी

सवाल- मोदी-शाह का दौरा है क्या कहेंगे ?
 चौबे- आए अच्छा है लेकिन आने से यह जरूर देख ले कि यहां भाजपा किस तरह के बर्ताव कर रहे हैं. पत्रकार की पिटाई और महिला पत्रकारों दुर्व्यवहार.

सवाल- सवर्ण आरक्षण कब लागू होगा ?
चौबे- मुझे लगता है अभी सिर्फ अखबारों में हुआ. हमने कहा है कि केन्द्र में हमारी सरकार ने समर्थन किया है यहां भी जल्द ही लागू करेंगे.

टेपकांड और झीरमकांड की जांच पर विपक्ष सवाल उठा रहे हैं ?
चौबे- दोनों ही मामले की जांच एसआईटी कर रही है. सभी जांच नियम मुताबिक चल रही है. झीरम आयोग का कार्याकाल आवश्यातनुसार बढ़ाया गया है.

सवाल- सरकार बड़ा ऋण लेने जा रही है ऐसी चर्चा है ?
चौबे- किसानों के लिए हमने कर्जमाफ किया है इसके अलावा कई बड़े निर्णय जनता के लिए लिया है इसलिए अगर थोड़ा बहुत कुछ कर्ज लेने की जरूरत पड़ी तो लेंगें.