रायपुर। भनपुरी के दो शक्कर व्यापारियों से 57 लाख रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. महाराष्ट्र के बीड जिले में रहने वाले शक्कर कारोबारी पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. पीड़ित व्यापारियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कारोबारी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरु कर दी है.
मामला अप्रैल 2017 का है पचपेड़ी नाका क्षेत्र में रहने वाले अशोक मित्तल और उनके भाई गजानंद अग्रवाल शक्कर व्यवसायी हैं. दोनों भाईयों ने महाराष्ट्र के बीड में रहने वाले शक्कर कारोबारी किशोर मारुति वाडेकर से बड़े पैमान पर शक्कर खरीदने के लिए एडवांस में पैसे दे दिए.
अशोक मित्तल ने तकरीबन साढ़े आठ लाख रुपए और उनके भाई गजानंद अग्रवाल ने सवा 49 लाख के आस-पास की रकम आरोपी को दे दी लेकिन आरोपी द्वारा उन्हें शक्कर नहीं दी गई. लंबा वक्त गुजरने के बाद जब उन्होंने अपने पैसे की मांग की तो आरोपी ने उन्हें उक्त रकम का चेक दे दिया. लेकिन जब उन्होंने बैंक में चेक जमा किया तो चेक बाउंस हो गया. जिसके बाद दोनों व्यवसायी भाईयों ने मामले की शिकायत खमतराई थाना में की है. खमतराई पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.