बिलासपुर.. राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता मैं बिलासपुर जिले की टीम तैयार करने के लिए सिलेक्शन ट्रायल किया गया ..इसके तहत अंडर 14 बालक और अंडर-17 बालक- बालिकाओं की टीम के चयन के लिए खिलाड़ियों को बुलाया गया था .. सिलेक्शन ट्रायल *”फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी”* के सीमेंट पिच पर किया गया।
अंडर 14 में 72 खिलाड़ियों ने बैटिंग बॉलिंग एवं विकेट कीपिंग में अपना कौशल दिखाया और अंडर 17 में 60 खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया।जिसमें अंडर 14 की टीम के लिए चयनित खिलाड़ी बिलासपुर में 7 से 10 सिंतबर के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे एवं अंडर 17 के बालक बालिका कोरिया जिले के चर्चा कॉलरी में 1 से 4 सितम्बर तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
आज सिलेक्शन ट्रायल में पहली बार बल्लेबाजों का बोलिंग मशीन से ट्रायल किया गया, जिससे खिलाड़ी बहुत उत्साहित थे।