विंदेश पात्रा, नारायणपुर. जिला मुख्यालय में आयोजित 18 वीं राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल 2018-19 का आज शुभारंभ किया गया है. आज से शुरू हुआ यह फुटबॉल कप 22 जलाई तक चलेगा. फायनल मैच 22 जुलाई को खेला जायेगा. फायनल मैच के दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप विशेष रूप से उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे और खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे.
फुटबॉल कप का पहला मैच आज सुबह बालक क्रीडा परिसर खेल मैदान में खेला गया. जिले में राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल का यह पहला आयोजन है. जिसमें प्रदेश के 12 जोन जगदलपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जनजगीर, जशपुर, कबीरधाम, कांकेर, कोरिया, रायपुर, राजनादगाँव, सरगुज़ा और कोंडागांव की बालक-बालिकाओं की टीमों ने भाग लिया.