रायपुर. राजधानी में तड़के सुबह घर में आग लगने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत मामले में पीड़ितों के परिजनों को 12 लाख रुपए दिए जाएंगे. रायपुर उत्तर विधायक कलदीप जुनेजा ने कहा कि कलेक्टर निधि से सभी मृतकों को 4-4 लाख रुपए दिलाने की प्रक्रिया पूरी करेंगे.

बता दें कि राजधानी रायपुर में शार्ट सर्किट की वजह से एक मकान में भीषण आग लग गई थी. जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग बुरी तरह झुलस गए, जिससे परिवार के मुखिया और दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि पत्नी और मां झुलस गए है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के स्वीपर कालोनी का है.

राजधानी के एक मकान में लगी भीषण आग, दो बच्चों समेत 3 लोगों की मौत, परिवार के बाकी दो लोग बुरी तरह झुलसे