रायपुर। आम तौर पर कृष्ण जनमाष्टमी आपने मंदिरों या घरों में मनाते हुए देखा होगा. लेकिन छत्तीसगढ़ रायपुर में पहली बार कृष्ण जन्मोत्सव पुलिस थाने में हुआ. यह अपने तरह का देश में पहला मामला होगा जहां कारागृह कृष्ण जन्म वैसे ही दिखाने की कोशिश की गई जैसे द्वापर युग में भगवान का जन्म हुआ था. कार्यक्रम का आयोजन भाजपा कार्यकर्ताओं वाली एक समिति ने किया था. समिति की ओर से पुलिस थाने में इसके लिए अनुमति मांगी गई थी, फिर कोतवाली थाने की ओर से बकायदा गृह मंत्रालय से अनुमति ली गई थी.

लेकिन थाने में कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर अब सियासी बवाल मच गया है. कांग्रेस ने कोतवाली थाने का कारागृह में हुए कृष्ण जनमाष्टमी को कंस वध से जोड़ दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की ओर से इसे लेकर एक करारा ट्वीट सरकार पर किया गया है. बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा है- “जब कृष्ण का जन्म छत्तीसगढ़ में हो चुका है तो, कंस का वध भी सुनिश्चित है.”
ये है भूपेश का ट्वीट-

देखिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=4vZrhiKO3J8[/embedyt]