अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के बाद क्यूबा को झटका दे दिया है। उन्होंने गुरुवार को एक आदेश पर साइन किए, जिसके तहत अगर कोई देश क्यूबा को तेल बेचता है तो अमेरिका उस देश से आयात होने वाले सामान पर टैरिफ लगाएगा। ट्रंप का यह नया आदेश क्यूबा के लिए नई मुश्किल खड़ी कर सकता है। उसमें ऊर्जा का संकट गहरा सकता है। बताया जा रहा है कि ट्रंप के इस नए आदेश का मकसद अपने पड़ोसी देश मेक्सिको पर दबाव डालना है, जो लंबे वक्त से क्यूबा के लिए तेल की लाइफ लाइन बना हुआ है। दरअसल, मेक्सिको की सरकार ने क्यूबा को लगातार समर्थन दिया है, भले ही हालात कितने भी चैलेंजिंग रहे हों।
ट्रंप ने पूरी दुनिया को चेतावनी दी है कि अगर उनके दुश्मन देश को तेल बेचा तो वे उस देश से आने वाली चीजों पर भारी टैरिफ लगाएंगे। जानें ने ट्रंप ने किस देश को लेकर नया ऑर्डर जारी किया है।
मैक्सिको की सरकारी तेल कंपनी पेमेक्स Pemex ने अपनी हाल की रिपोर्ट में बताया कि उसने जनवरी से 30 सितंबर 2025 के दौरान हर दिन करीब 20 हजार बैरल तेल क्यूबा को भेजा। अगर ये तेल आपूर्ति घट जाती है तो क्यूबा के लिए बड़ा आर्थिक और ऊर्जा संकट खड़ा हो सकता है।
आपको चले कि याद होगा कि वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई और उनके पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को सत्ता से हटाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अब वेनेजुएला का तेल क्यूबा नहीं जाएगा। क्यूबा की सरकार गिरने की दहलीज पर है। माना जा रहा है कि ट्रंप के आदेश के बाद अटकलें तेज रही हैं कि अमेरिकी दबाव के कारण मेक्सिको, क्यूबा को तेल देना कम कर सकता है। इससे मेक्सिको और क्यूबा की सरकार में दूरी पैदा हो सकती है।
गौरतलब है कि अमेरिका के कड़े आर्थिक प्रतिबंधों से पैदा हुए ऊर्जा और आर्थिक संकट में क्यूबा पहले से विदेशी सहायता पर काफी निर्भर रहा है। वह मेक्सिको, वेनेजुएला और रूस जैसे सहयोगी देशों से तेल लेता रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


