रायपुर। राष्ट्रीय योग स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का शुक्रवार को भव्य शुभारम्भ हुआ. प्रतियोगिता का शुभारम्भ छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया.
यह प्रतियोगिता रविशंकर विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया है. जिसमें 19 राज्यों के 500 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं. चार अंतर्राष्ट्रीय और तीन राष्ट्रीय स्तर के निर्णायक इस प्रतियोगिता में मौजूद रहेंगे. प्रतियोगिता का समापन 10 सितम्बर को होगा.
छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि भले ही आज योग को स्पोर्ट्स के रूप में मान्यता नहीं मिल पाई है. मगर एक वक्त ऐसा आएगा कि योग की गतिविधियों में खेलों को शामिल करने की बात उठेगी. उन्होंने आगे कहा कि पूरी दुनिया की हर खेल में योग छुपा है. कोई भी खेल सांसों के नियंत्रण के बिना संभव नहीं है. हर खेल योग है.