रायपुर. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक औऱ घोषणा कर दी है. राहुल गांधी पर्यावरण सुधार के लिए लाखों युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है. इससे पहले उन्होंने ‘न्याय’ यानी न्यूनतम आय योजना का ऐलान किया था.
राहुल गांधी ने शनिवार को ट्विट के जरिए ऐलान करते हुए कहा कि बंजर भूमि को उपजाऊ बनाकर उन पर वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हम पर्यावरण में सुधार के लिए देश की ग्राम सभाओं में लाखों युवाओं को रोजगार देंगे.
India needs to
1. Repair & Restore our water bodies.
2. Regenerate & Afforest wasteland & degraded land.
We will employ lakhs of rural youth in our gram sabhas to improve the environment.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 30, 2019
उन्होंने कहा कि केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनने पर पर्यावरण सुधार के लिए लाखों ग्रामीण युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. भारत को जलाशयों का पुनरुद्धार करने की जरूरत है.