ग्रेटर नोएडा। अगर आप दिल्ली एनसीआर में मकान खरीदने का सपना संजो रहे हैं तो आप सावधान हो जाइए। कहीं आप की जीवन भर की पूंजी डूब न जाए। दरअसल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ऐसे 102 बिल्डरों की लिस्ट जारी कर उन्हें डिफाल्टर घोषित कर दिया है जिन पर  प्राधिकरण का करीब 3160.42 करोड़ रूपये बकाया है।

प्राधिकरण ने जिन बिल्डरों को डिफाल्टरों की सूची में डाला है उनमें आम्रपाली 879 करोड़, यूनिटेक (773 करोड़), सुपरटेक (282 करोड़), पार्श्‍वनाथ डेवलपर्स (163 करोड़), एल्‍डिको इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर (159 करोड़), एटीएस (124 करोड़), ओमेक्‍स (103 करोड़), पंचशील बिल्‍डटेक (84 करोड़), गुलशन डेवलपर्स (64 करोड़), निराला प्रोजेक्‍ट्स (28 करोड़) शामिल हैं। इन्होंने निवेशकों से 90 प्रतिशत तक पैसे ले लिए हैं लेकिन किसी को भी फ्लैट की पजेशन नहीं दी है।